आंसुओं का
जब
सितारों सा
जगमगाने का
समय आता है
तो काल भी
कुछ पल के लिए
ठहर और
थम जाता है....
गुमनाम कोनों से
निकलकर
जब आती है
आंसुओं की फ़ौज
तो
आसमान का
सूना आंचल भी
कुछ पल के लिए
रोशनियों की
जगमगाहट से
दमक उठता है
........
........
जब
सितारों सा
जगमगाने का
समय आता है
तो काल भी
कुछ पल के लिए
ठहर और
थम जाता है....
गुमनाम कोनों से
निकलकर
जब आती है
आंसुओं की फ़ौज
तो
आसमान का
सूना आंचल भी
कुछ पल के लिए
रोशनियों की
जगमगाहट से
दमक उठता है
........
........
21 comments:
सुन्दर रचना .बधाई !
Bahut khoob.
aansuon ko sitaron sa jagmagayen hum
Is diwalee ko roshan jameen banayen hum.
आंसू हैं हर रंग दिखा देते हैं..... कभी कभी झिलमिलाहट भी.....बेहद सुंदर
आँसुओं का सफ़र रोशनी की जगमगाहट के साथ....अच्छी रचना.
सूना आंचल भी
कुछ पल के लिए
रोशनियों की
जगमगाहट से
दमक उठता है
Khoobsurat
अश्रु कुछ के लिये पीड़ा कम करने का माध्यम है और कुछ के लिये इच्छाशक्ति दृढ़ करने का।
आसमान का
सूना आंचल भी
कुछ पल के लिए
रोशनियों की
जगमगाहट से
दमक उठता है
बहुत ही अच्छा चित्रण!
अभी अभी पिछली पोस्ट पढ़ के हटी हूँ शेखर जी की .. वो भी आंसुओं की कहानी बयान कर रही थी ...
मत रोको इन्हें ... आंसूं एक एक कर बह जाने दो ... नहीं तो मन में दरिया बन जाएगा .. और एक दिन सैलाब ले आएगा ...
बहुत खूबसूरत रचना ...
.
ता नहीं क्यू मुझे आंसू सुनते ही प्रसाद की कृति "आंसू" याद आती है . आंसूओं का सितारों की तरह झिलमिलाना , अच्छा बिम्ब है . सुन्दर रचना .
जब आती है
आंसुओं की फ़ौज
तो
आसमान का
सूना आंचल भी
कुछ पल के लिए
रोशनियों की
जगमगाहट से
दमक उठता है
Behad sundar panktiyan!
गुमनाम कोनों से
निकलकर
जब आती है
आंसुओं की फ़ौज
तो
आसमान का
सूना आंचल भी
कुछ पल के लिए
रोशनियों की
जगमगाहट से
दमक उठता है......bahut hi gahre jazbaat
आंसुओं से रोशनी ...बहुत बढ़िया अभिव्यक्ति है ...
बहुत ही भावपूर्ण रचना . बधाई
गज़ब के अर्थ देती बेहद उम्दा रचना दिल को छू गयी।
मन को छू गये आपके भाव।
---------
इंटेलीजेन्ट ब्लॉगिंग अपनाऍं, बिना वजह न चिढ़ाऍं।
दिल की गहराई तक उतर जाने वाली
कामयाब कृति ...
आंसुओं को जगमगाहट का खूब साथ मिला है
"अश्क आँखों से उतरे, मिले ख़ाक में
मंजिलों तक पहुँच ही गए क़ाफ़िले "
आंसुओं की फौज से आसमान के सूने आंचल के दमक उठने का बिम्ब पल्ले नहीं पड़ा। मेरी ही समझ में कहीं कोई कमी है।
कुछ तो है इस रचना में जो कुछ पल ठहर कर सोचने को विवश करता है।
सुन्दर कविता
सुन्दर पोस्ट ..... दिल को छूने वाली .............
बहुत सुंदर ...लाज़वाब ..
Post a Comment