सपने भी तो
टूटने और मिटने के बाद भी
बसते हैं मन के
सूने अंधेरे कोनों में
उम्मीद के अंसख्य बीज लिए
कि देंगे जन्म नए सपनों की
अनगिन फ़सलों को
और कि
उन सपनों की रोशनी में
कुछ पल और जी लेंगे
क्योंकि सपने कभी मरते नहीं
नए रंगो से लिखी
नई इबारतें लिए
प्रवेश करते हैं
हमारी दुनियाओं में
और रच बस जाते हैं
श्वास और धड़कन में
नई सुमधुर संगीत लहरियां बनकर
उम्मीद की रोशनी को
बुझने से बचाने के लिए
हम भले हो चुके हों नाउम्मीद
पर जिंदगी कभी उम्मीद नहीं खोती
उम्मीद के हर कतरे में
बसती है जिंदगी
और जिंदगी के हर कतरे में
बसते है सपने
और हर सपने में
छुपे रहते है
उम्मीद के बीज
जिनसे
फ़िर से
जन्मती और पनपती हैं
जिंदगी उम्मीद और सपने
...
...
टूटने और मिटने के बाद भी
बसते हैं मन के
सूने अंधेरे कोनों में
उम्मीद के अंसख्य बीज लिए
कि देंगे जन्म नए सपनों की
अनगिन फ़सलों को
और कि
उन सपनों की रोशनी में
कुछ पल और जी लेंगे
क्योंकि सपने कभी मरते नहीं
नए रंगो से लिखी
नई इबारतें लिए
प्रवेश करते हैं
हमारी दुनियाओं में
और रच बस जाते हैं
श्वास और धड़कन में
नई सुमधुर संगीत लहरियां बनकर
उम्मीद की रोशनी को
बुझने से बचाने के लिए
हम भले हो चुके हों नाउम्मीद
पर जिंदगी कभी उम्मीद नहीं खोती
उम्मीद के हर कतरे में
बसती है जिंदगी
और जिंदगी के हर कतरे में
बसते है सपने
और हर सपने में
छुपे रहते है
उम्मीद के बीज
जिनसे
फ़िर से
जन्मती और पनपती हैं
जिंदगी उम्मीद और सपने
...
...
57 comments:
हमारा संकल्प ही जीवन का बीज, पानी और फसल है. बहुत खूब. उम्दा रचना.
Rachana to bahut sundar hai....lekin haan,sapnon ko kabhee,kabhee marte zaroor dekha hai...
जीवन,जिजीविषा और जिज्ञासा का मानो मंत्र समझा दिया आपने!
इसी का नाम है ज़िंदगी , अच्छे भाव रचना अच्छी लगी , बधाई
उम्मीद के बीजों से पनपते सपने ..खूबसूरत रचना
सपनों से ही बड़ी बड़ी मंज़िल की राहें मिलती हैं।
सपने और उम्मीद के भावों की सुन्दर प्रस्तुति की है आपने.
शिव तो कहते हैं
'उमा कहुं मैं अनुभव अपना
सत् हरि भजन जगत सब सपना'
आप मेरे ब्लॉग पर आयीं ,इसके लिए बहुत बहुत आभार आपका.
एक बार फिर मेरे ब्लॉग पर आईयेगा.
भक्ति,'शिवलिंग' पर आप अपने सुविचार
प्रस्तुत कीजियेगा.
और हर सपने में
छुपे रहते है
उम्मीद के बीज
जिनसे
फ़िर से
जन्मती और पनपती हैं
जिंदगी उम्मीद और सपने
ummeed ke sapne .....jeevit rahne hi chahiye ....
bahut sunder rachna ....abhar ...
यह सपने ....कितने होते हैं अपने ....!
सपने, उम्मीद, उनका सच होना, उनका टूट जाना, जीवन का यही चक्र हमारी आगे बढ़ने की प्रेरणा है।
हम भले हो चुके हों नाउम्मीद
पर जिंदगी कभी उम्मीद नहीं खोती
उम्मीद और सपने, जीवन की सांसों के दो स्रोत हैं।
बहुत अच्छी कविता।
क्योंकि सपने कभी मरते नहीं
... marenge bhi nahi, hakikat ki buniyaad hain sapne
umeed aur sapne hi to hai jo hame haarne nhi dete....
आशा ही जीवन का आधार है ...शुभकामनायें आपको !
ये सच है सपने कभी नहीं मरते ... आशा जगाए रहते हैं ...
न सपने मरते हैं और न ही उन्हें मरने देना चाहिए. हाँ टूट अक्सर जाते है पर हौसला रखने वाले उन्हें फिर से नया जीवन दे देते हैं बस थोड़ी सी सकारात्मक सोच और इंतज़ार चाहिए उन्हें पनपने को.
लाजवाब प्रस्तुति
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें.
सपने ही तो जीवन में आशा का संचार करते हैं बहुत सुन्दर भाव प्रकट किये हैं आपने ..शुभकामनायें .
ARE YOU READY FOR BLOG PAHELI -2
बिल्कुल सच कहा है आपने प्रत्येक पंक्ति में ..आभार इस बेहतरीन प्रस्तुति के लिये ।
सुंदर रचना.सकारात्मक सोच.
नमस्कार,
आपके ब्लॉग को "सिटी जलालाबाद डाट ब्लॉगसपाट डाट काम" के "हिंदी ब्लॉग लिस्ट पेज" पर लिंक किया जा रहा है|
सपने,जिंदगी और उम्मीद के रिश्ते को सोच का नया आयाम दिया है !
आभार !
सपने तो सपने होते हैं
ये कब अपने होते हैं
खुली आँखों से देखो तो सपना पूरा होता है
बंद आँखों से जो देखा तो चूरा होता है
सुंदर रचना और सुंदर blog
सुंदर सुकोमल मन से रची गयी अच्छी कविता बधाई डोरोथी जी
जन लोकपाल के पहले चरण की सफलता पर बधाई.
बहुत खूब. उम्दा रचना
spne hote hi hai phle dekhne ke liye our fir use poore krne ke liye .
bhur pyari kvita .
'उम्मीद के हर कतरे में
बसती है जिंदगी '
...............भावपूर्ण ,सुन्दर रचना
सपने देखना और उन्हें पूरा करने के लिये जुट जाना यही जिंदगी है टूटे सपने की हर किरच एक नया सपना दिकाती है, हौसला होना चाहिये ।
बहुत सुंदर सपनीली रचना ।
बहुत सुन्दर रचना ! ये सपने ही तो हैं जो निराशा के घनघोर अन्धकार में उम्मीद की लौ को जिलाए रखते हैं ! गणेशोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें !
सपने कभी मरते नहीं..सुंदर रचना.सकारात्मक सोच.
उम्मीद के अंसख्य बीज लिए
कि देंगे जन्म नए सपनों की
अनगिन फ़सलों को ....
सुन्दर अभिव्यक्ति...
सादर...
आज दुबारा पढी कविता, और फिर जी चाहा कि कमेंट लिखूं। लेकिन क्या लिखूं, यह समझ नहीं आ रहा। बस इतना कहूंगा कि मन को छू गये भाव।
सत्य कहा....
भावपूर्ण अतिसुन्दर अभिव्यक्ति...
सपने उम्मीदों को और उम्मीदें सपनों को ज़िंदा रखती हैं। बहुत सुंदर कविता।
Dorothy आपको अग्रिम हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारी "मातृ भाषा" का दिन है तो आज से हम संकल्प करें की हम हमेशा इसकी मान रखेंगें...
आप भी मेरे ब्लाग पर आये और मुझे अपने ब्लागर साथी बनने का मौका दे मुझे ज्वाइन करके या फालो करके आप निचे लिंक में क्लिक करके मेरे ब्लाग्स में पहुच जायेंगे जरुर आये और मेरे रचना पर अपने स्नेह जरुर दर्शाए..
MADHUR VAANI कृपया यहाँ चटका लगाये
BINDAAS_BAATEN कृपया यहाँ चटका लगाये
MITRA-MADHUR कृपया यहाँ चटका लगाये
कोमल भावों की सुन्दर अभिव्यक्ति
आपको फिर ब्लॉगिंग से दूर रहना पड़ रहा है. ईश आप पर दया रखें. शुभकामनाएँ.
उत्तम आलेख....भावनाओं का बहुत सुंदर चित्रण . ...
बधाई
नमस्ते, डोरोथी जी. उम्मीद करता हूँ की आप स्वस्थ और अच्छी हैं. आपकी रचनाएं पढ़े हुए अर्सा बीत गया था. आज फिर से लौटा तो उम्मीद की किरण वहां जगमगाती मिली. सपनों की उम्मीद भी कायम है. आपको पढना बहुत अच्छा लगता है. जिंदगी काफी व्यस्त सी हो गयी है. फिर भी वक्त मिलता है तो कुछ न कुछ लिखता रहता हूँ ताकि आप लोगों से संवाद कायम रहे. लिखना ही एक माध्यम ही आपसी संवाद का. इसलिए आपसे अनुरोध है की लिखते रहिये. मैंने आपसे पहले भी कहा था की अगर हो सके तो कविता के आलावा कहानी या कुछ और भी लिखिए जो आपके जीवन अनुभव हैं. उससे हमें काफी कुछ सीखने को मिलेगा...
ब्लॉग पर आपका न लौटना अखर रहा है. आप कैसी हैं.
Doroty jee, Ab neend se jagiye aur ek aur khoobsurat sapna dikhaeeye.
सुंदर अभिव्यक्ति!
Waah.. bahut gahre bhav ukere hain aapne..
Badhai..
Kya baat hai,bahut dinon se aapne kuchh likha nahee?
आपको और परिवारजनों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ. हमें आपकी प्रतीक्षा है.
बहुत सुंदर,
नया साल आपके जीवन को प्रेम एवं विश्वास से महकाता रहे,
--"नये साल की खुशी मनाएं"--
प्रभावशाली रचना , बधाई !
रंगोत्सव पर आपको शुभकामनायें !
Drothi ji Aapke wapasi ke intjar men
Drothi ji Aapke wapasi ke intjar men
Drothi ji Aapke wapasi ke intjar men
डोरोथी जी कहां हैं आज कल ?
जीवन के संघर्षों के अग्निकुंड में जलते हुए अपनी ही राख से पुनर्जीवित होने का अनवरत सिलसिला....
क्या बात हैं! मजा आ गया
सपने कभी - कभी रूलाते भी हैं और ड़राते भी....
http://savanxxx.blogspot.in
चिर प्रतीक्षित उम्मीद है कि सपने पुनर्जीवित हों किसी न किसी रूप में ।
1xbet korean - Is betkorean | Is betkorean | How to place - Legalbet.co.kr
1xbet korean ⋅ Online casino with free spins, no deposit bonus, real money kadangpintar jackpot 인카지노 slots, jackpot slots. Rating: 1 · Review by 1xbet legalbet.co.kr
Post a Comment