होली की पोटली
से झांकते
चटकीले रंगो की
झिलमिलाती आभा
से दमक उठे
जीवन का हर
सूना और उदास कोना
और झंकृत हो
नेह और उमंग का
जादुई संगीत
सब ओर
जीवन में गूजते
बेसुरे और जिद्दी
कर्कश धुनों को भी
अपने मधुर संगीत की
मखमली लय पर
थिरकने के लिए
मजबूर कर दे
मुर्झाए जीवनों को भी
नेह और अपनेपन के
चटकीले रगों से
सराबोर कर दे
नई उमंग और
उल्लास का
झिलमिल संसार
फ़ीके बदरंग जीवन को
फ़िर से
सतरंगी संसार
बना दे
सबके मनों को
नेह और अपनेपन के
अटूट बंधन में
सदा के लिए
कोमलता से बांध दे
...
आप सभी को सपरिवार होली की ढेरों शुभकामनाएं
से झांकते
चटकीले रंगो की
झिलमिलाती आभा
से दमक उठे
जीवन का हर
सूना और उदास कोना
और झंकृत हो
नेह और उमंग का
जादुई संगीत
सब ओर
जीवन में गूजते
बेसुरे और जिद्दी
कर्कश धुनों को भी
अपने मधुर संगीत की
मखमली लय पर
थिरकने के लिए
मजबूर कर दे
मुर्झाए जीवनों को भी
नेह और अपनेपन के
चटकीले रगों से
सराबोर कर दे
नई उमंग और
उल्लास का
झिलमिल संसार
फ़ीके बदरंग जीवन को
फ़िर से
सतरंगी संसार
बना दे
सबके मनों को
नेह और अपनेपन के
अटूट बंधन में
सदा के लिए
कोमलता से बांध दे
...
आप सभी को सपरिवार होली की ढेरों शुभकामनाएं
49 comments:
आप को सपरिवार होली की हार्दिक शुभ कामनाएं.
अच्छी लगी होली की पोटली ...शुभकामनायें
होली की पोटली
से झांकते
चटकीले रंगो की
झिलमिलाती आभा
से दमक उठे
जीवन का हर
सूना और उदास कोना
और झंकृत हो
नेह और उमंग का
जादुई संगीत
yahi chaah hai meri bhi... holi ki shubhkamnayen
"...सबके मनों को
नेह और अपनेपन के
अटूट बंधन में
सदा के लिए
कोमलता से बांध दे.."
सुंदर भाव बिखेरती रचना.
नेह का जादुई संगीत सबका जीवन मनमोहक बना दे।
नई उमंग और
उल्लास का
झिलमिल संसार
फ़ीके बदरंग जीवन को
फ़िर से
सतरंगी संसार
बना दे
सबके मनों को
नेह और अपनेपन के
अटूट बंधन में
सदा के लिए
कोमलता से बांध दे
Bahut sundar kaamnaa!
Holi mubarak ho!
आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
कल (21-3-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।
http://charchamanch.blogspot.com/
अरे वाह, ये पोटली तो बहुत खूब है.
रंग-पर्व पर हार्दिक बधाई.
आपको भी होली की अनेक शुभकामनायें !
आपकी कविता बहुत सुन्दर है !
Bahut hi bhavmay aur sunder prastuti...holi ki hardik shubhkamnaye.
जीवन में गूजते
बेसुरे और जिद्दी
कर्कश धुनों को भी
अपने मधुर संगीत की
मखमली लय पर
थिरकने के लिए
बहुत सुन्दरता से भावों को अभिव्यक्त किया है आपने होली की पोटली सबको सोंपी है ...आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनायें
रंग के त्यौहार में
सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार।
आपको और आपके परिवार को होली की खुब सारी शुभकामनाये इसी दुआ के साथ आपके व आपके परिवार के साथ सभी के लिए सुखदायक, मंगलकारी व आन्नददायक हो। आपकी सारी इच्छाएं पूर्ण हो व सपनों को साकार करें। आप जिस भी क्षेत्र में कदम बढ़ाएं, सफलता आपके कदम चूम......
होली की खुब सारी शुभकामनाये........
सुगना फाऊंडेशन-मेघ्लासिया जोधपुर,"एक्टिवे लाइफ"और"आज का आगरा" बलोग की ओर से होली की खुब सारी हार्दिक शुभकामनाएँ..
समय मिले तो ये पोस्ट जरूर देखें.
"गौ ह्त्या के चंद कारण और हमारे जीवन में भूमिका!"
लिक http://sawaisinghrajprohit.blogspot.com/2011/03/blog-post.html
आपका कीमती सुझाव और मार्गदर्शन अगली पोस्ट को और अच्छा बनाने में मेरी मदद करेंगे! धन्यवाद…..
बहुत सुन्दर आपकी होली की पोटली...होली की हार्दिक शुभकामनायें!
वाह एक सुंदर सकारात्मक कविता के लिए धन्यवाद
बहुत दिनों के बाद दिखीं।
हैप्पी होली!
बहुत सुंदर पोटली ...काफी दिन बाद आपकी रचना पढने को मिली :) ..... शुभकामनायें आपको भी
फ़ीके बदरंग जीवन को..फ़िर से
सतरंगी संसार..बना दे
सबके मनों को..नेह और अपनेपन के
अटूट बंधन में..सदा के लिए
कोमलता से बांध दे...
कविता की प्रत्येक पंक्ति में अत्यंत सुंदर भाव हैं....
बहुत-बहुत बधाई !
रंगपर्व होली पर असीम शुभकामनायें !
सबके मनों को
नेह और अपनेपन के
अटूट बंधन में
सदा के लिए
कोमलता से बांध दे
...
आपकी दुआ कबूल हो ...
आमीन .....!!
होली की पोटली
से झांकते
चटकीले रंगो की
झिलमिलाती आभा
से दमक उठे
जीवन का हर
सूना और उदास कोना...
भावपूर्ण बहुत सुन्दर कविता...
बधाई....
प्रिय डोरोथी जी
रंग भरा स्नेह भरा अभिवादन !
बहुत ही उत्कृष्ट भाव प्रकट हुए हैं आपकी सुंदर - शिष्ट रचना में …
झंकृत हो
नेह और उमंग का
जादुई संगीत
सब ओर !
जीवन में गूजती
बेसुरी और जिद्दी
कर्कश धुनों को भी
अपने मधुर संगीत की
मखमली लय पर
थिरकने के लिए
मजबूर कर दे
… होली की पोटली !!
साधुवाद और हार्दिक बधाई !
♥ होली की शुभकामनाएं ! मंगलकामनाएं !♥
होली ऐसी खेलिए , प्रेम का हो विस्तार !
मरुथल मन में बह उठे शीतल जल की धार !!
- राजेन्द्र स्वर्णकार
भावपूर्ण बहुत सुन्दर कविता.
HAPPY HOLI TO YOU AND YOUR FAMILY.
आपको एवं आपके परिवार को होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।
कविता बहुत सुन्दर है !
रंगों का त्यौहार बहुत मुबारक हो आपको और आपके परिवार को|
कई दिनों व्यस्त होने के कारण ब्लॉग पर नहीं आ सका
बहुत देर से पहुँच पाया ....माफी चाहता हूँ..
आप को होली की हार्दिक शुभ कामनाएं ...
डोरोथी जी आप स्वस्थ रहें , सानन्द रहें ,होली के विभिन्न रंग जीवन में घुले रहें यही हमारी कामना है । होली की बहुत-बहुत बधाइयाँ ।
होली की पोटली ......रस और रंग भरी
होली की बहुत-बहुत हार्दिक मंगल कामनाएं
नई उमंग और
उल्लास का
झिलमिल संसार
फ़ीके बदरंग जीवन को
फ़िर से
सतरंगी संसार
बना दे
ज़िदगी के कैनवास पर भावनाओं के चटकीले रंग अच्छे लगे।
होली पर्व की अशेष हार्दिक शुभकामनाएं।
सुन्दर है यह पोटली
और झंकृत हो
नेह और उमंग का
जादुई संगीत
सब ओर
जीवन में गूजते
बेसुरे और जिद्दी
कर्कश धुनों को भी
अपने मधुर संगीत की
मखमली लय पर
थिरकने के लिए
मजबूर कर दे
होली पर ऐसी ही भावनाएं जीवन को खुशियों के रंगों से भर देती हैं !
बहुत ही सार्थक अभिव्यक्ति !
आभार !
bahut sundar kavita bhavpurn rango ki tarah chatkili .....aapko bhi sapriwwar holi ki shubhkamnayen..der se aayi
bahut sundar chaah......
होली की पोटली
से झांकते
चटकीले रंगो की
झिलमिलाती आभा
से दमक उठे
जीवन का हर
सूना और उदास कोना...
वाह ..लाजवाब प्रस्तुति ...होली की शुभकामनाएं ।
सुंदर कविता। जिसकी सुंदरता बयां करने के लिए मेरे पास अल्फाज नहीं हैं।
हाथ गुलाल लिए खड़े, मोहन बहुत उदास
राधा पंहुची ”डेट” पर, और किसी के पास
राधा के मन और है, मोहन के मन और
इसके मन भी चोर है, उसके मन भी चोर
ना होली ना दिवाली, ना अब भाए बसंत
मोहन के मन अब बसे, वैलंटाइन संत
देश, वेश, भाषा गई, बचा है केवल रंग
यूं ही गुम हो जाओगे, ना बदले जो ढ़ग
राधा, मीरा, रूक्मणि, सब जानें यह बात
इस मोहन की कमिटमेंट, नहीं किसी के साथ
पहले चाट पसंद थी , अब पसंद है चैट
मनमोहन की बांसुरी, बना है इंटरनेट
होली पर सहज सुंदर कविता ! वास्तव में होली प्यार और भाई चारा का संदेश देती है !
अक्सर,इस ब्लॉग पर आकर ही काव्य-तृप्ति होती है।
आपकी पोटली के दमकते रंग मन को रंगीन बना गये । आसा है िन रंगों ने आपको भी खूब भिगोया होगा । सुंदर कविता पोटली ।
होली के पर्व की अशेष मंगल कामनाएं।
धर्म की क्रान्तिकारी व्या ख्याa।
समाज के विकास के लिए स्त्रियों में जागरूकता जरूरी।
आपको होली की हार्दिक शुभकामना, आपकी नई पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा. आपकी कविता की भावनाओं का जीवन में समावेश हो यही हमारी भी आकांक्षा है.
बहुत ही शानदार.... आपको होली की बहुत बहुत belated शुभकामनाएँ............
लाजवाब प्रस्तुति|धन्यवाद|
aapki holi ki potli bahut achhi lagi -
neh aur apnapan ke rang bhi bahut chatak hain -
bahut sunder rachna -
badhai
Sundar bhav se bhari rachana....shubhkamna
डोरोथी जी ! बहुत सुन्दर कामनाओं के साथ आपने बहुत सुन्दर रंग भरी चटकीली कविता लिखी... मैं देर से आई किन्तु मेरी शुभकामनायें सदा ... होली कैसी रही... ?
आपको नवसंवत्सर की हार्दिक शुभकामनायें
Vivek Jain vivj2000.blogspot.com
क्या बात है डोरोथी जी? कुछ लिखा क्यों नहीं? कितने दिन हो गये?
आपकी यह शुभेक्षा ईश्वर सत्य करें...
सबका जीवन सुखमय हो ....
आपकी नयी पोस्ट का बहुत इंतज़ार है.
--------------------------
कल 17/06/2011 को आपकी कोई पोस्ट नयी-पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही है.
आपके सुझावों का हार्दिक स्वागत है .
धन्यवाद!
नयी-पुरानी हलचल
Harrah's Cherokee Casino Resort - Mapyro
The casino was 영천 출장샵 closed in December 2017. 1xbet 먹튀 It was one of the first casinos to 인천광역 출장마사지 reopen after the COVID-19 pandemic, but 공주 출장마사지 now 서산 출장샵 Harrah's Cherokee is open.
Post a Comment