सवालों की दुनिया
बड़ी बेतरतीब, बहुत उबड़खाबड़
कभी अर्थपूर्ण तो कभी उटपटांग
बेतुकी बातों एक सिलसिला भर
सारे रास्ते टेढ़े मेढ़े, कहीं फ़िसलनभरी काई
जोखिम भरे दुनिया की / एक दुर्गम यात्रा
डालती है खलल मन में
करती है बेचैन रूह को
बन जाता है / फ़ंसकर इसमें
हर कोई एक चक्कर घिन्नी
सवालों में छुपे होते हैं
रोमांच भरे नए खोजों का एक अंतहीन सिलसिला
हर गलत जवाब देती है कुंजी / किसी अगले सफ़र का
कभी उतावले कभी बेहद गंभीर
कभी गुदगुदाते कभी फ़ांस बन चुभते
सवाल किसी का भोला विश्वास / तो किसी की कुटिल चाल
सवालों के उतार चढ़ाव में छिपे
जीवन यात्राओं के विकास की पहेलियां
सवालों के धुंधलके भरे कगार से झांकते
भूले बिसराए इतिहास के पन्नों में दफ़्न
सत्य, अर्धसत्यों और मिथकों के साए
सवालों के मर्मभेदी प्रहार
कर देते हैं तहसनहस
सुरक्षा कवचों का हर चक्रव्यूह
सवालों की बंजर उसर धरती
सोख लेती है हर आंसू और आहें
सवालों की रोशनी में बुनती है जिंदगी
नित नए नए ख्वाब
........
........